Wednesday, November 29, 2023
Homeपडरौनाकुशीनगर में 60 ग्राम पंचायतों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ

कुशीनगर में 60 ग्राम पंचायतों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ

एएमटी न्यूज टीम कुशीनगर


एएमटी न्यूज पडरौना कुशीनगर सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर ।की और से सहयोग कैलाश सत्यार्थी द्वारा एक अभिनय पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है, के तहत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 60 ग्राम पंचायतों ने अपनी पंचायत और पूरे जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। जिले के दुदही, पड़रौना, कसिया, विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और इस दौरान सभी उम्र जाति, बिरादरी और धर्मो के स्त्री , पुरुषो को को शपथ दिलाई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे कृत में किसी भी तरह से सहभागी नही बनेंगे और उनका लक्ष्य अंततः पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त कराना है। इस मौके पर हिरनही ग्राम पंचायत पंचायत के ग्राम प्रधान श्री जयचंद ने कहा बाल विवाह की कड़वी सच्चाई अभी भी हमे मुंह चिढ़ा रही है। छोटी उम्र में बच्चो के ब्याह की घटनाएं अभी भी आम है । ऐसे में इस अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रसार और लोगो को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी दुष्यपरिणामो से अवगत कराने की दिशा में यह जमीनी अभियान और शपथ दिलाने जैसे कदम बेहद अहम है।उत्तर प्रदेश में बाल विवाह के मामले शून्य पर लाने के सपने को पूरा करने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश की सभी पंचायतों को बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश देने के अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी गांव में लोगो को यह शपथ दिलाई जाय कि वे अपने गांव में कानूनी उम्र पूरी होने से पूर्व किसी बच्चे का विवाह नही होने देंगे। गांव में अभी भी बड़ी संख्या में बाल विवाह के मामलो के मद्दे नजर उत्तर प्रदेश सरकार की यह डी अधिसूचना राज्य में बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो हो सकता है। इस कार्यक्रम में रविंदर कुशवाहा, मुबारकुन निशा संजय कुमार चौधरी, रामासरे, राहुल कुमार रमाशंकर प्रसाद मनोहर कुशवाहा आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments