Wednesday, November 29, 2023
Homeकप्तानगंजबोदरवारशार्ट सर्किट से कोल्ड एजेंसी जलकर खाक

शार्ट सर्किट से कोल्ड एजेंसी जलकर खाक

विश्वनाथ शर्मा बोदरवार संवाददाता


एएमटी न्यूज बोदरवार कुशीनगर शार्ट सर्किट से बोदरवार बाजार की कोल्ड स्टोरेज एजेंसी जलकर खाक हो गई। एजेंसी स्वामी को घटना की जानकारी सुबह एजेंसी खुलने के बाद चली।मंगलवार को बोदरवार बाजार में संचालित सांई कोल्ड एजेंसी के प्रोप्राइटर श्रीमती गेना देवी पत्नी उमाशंकर पटेल ने रोज की भांति शाम में अपनी दुकान बढ़ाकर घर चले गए। सुबह आठ बजे के आसपास जब एजेंसी का शटर उठा तो दुकान का नजारा देखकर सकते में आ गए। दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसमें फ्रीज, स्टेबलाइजर, कुर्सियां,रैक, इनवर्टर, एजेंसी की रिकॉर्ड फाइलें,कोको कोला की बोतलें, थम्सअप सहित तमाम पेय पदार्थों का पैकेट, काउंटर जलकर खाक हो गया। गेना देवी ने बताया कि इस समय वोल्टेज अप-डाउन हो रहा है।इसी कारण से शार्ट सर्किट हो गया और सब कुछ जलकर खाक हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments