सुरेशचन्द गांधी हाटा संवाददाता
एएमटी न्यूज सुकरौली बाजार ,कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुकरौली के सभासदों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए बैठक कियाl बैठक में सभी सभासदों ने अभी तक के कराए गए कार्यो की जांच कराने की मांग किया l यह आरोप सभी सभासदों द्वारा बैठक कर लगाया गया l सभासदों का आरोप है कि बोर्ड की बैठक में नियमानुसार कार्रवाई नहीं किया जा रहा है l

जिसमें किसी भी योजना को लेकर सभी सभासदों की सहमति होनी चाहिएl लेकिन नगर पंचायत सुकरौली में किसी भी योजना में सभासदों का सहमति नहीं लिया जा रहा हैl बैठक में शामिल सभी सभासदों ने एक स्वर से बोल की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन कराने को बाध्य होंगे l अधिशाषी अधिकारी सृष्टि सिंह ने बताया कि सभासदों के समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है lजिसमे शामिल सभासद संजीव यादव,कमलेश सिंह, अर्जुन पटेल, गंगाधर मिश्रा, जटाशंकर यादव, गीतांजलि,सुरेश यादव, इस्रावती देवी, सत्य प्रकाश गुप्ता, ,सरिता देवी, प्रियंका देवी, आदि उपस्थित रहे l