छोटे अंसारी कुशीनगर संवाददाता
एएमटी न्यूज सलेमगढ नगर में स्थित दोना शुक्ल बाबा जी के मंदिर हेतु 1 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री के लिए रेड हिल्स के सीएमडी द्वारा पांच लाख एक हजार रुपए दान देकर एक नई मिसाल कायम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेड हिल्स के सीएमडी आलमगीर अंसारी और एमडी अंकुर शर्मा एवम समस्त रेड हिल्स परिवार के तरफ से पांच लाख एक हजार रुपए का सहयोग कर मंदिर निर्माण में एक कट्ठा जमीन रजिस्ट्री के लिए सहयोग किया गया जो हिंदू मुस्लिम एकता की एक बड़ी मिशाल कायम करने का काम किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत इरफान खान, आशिक अली हजरत उमर अंसारी,एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह वसीम अंसारी, रिजवान अंसारी, विजय शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन शर्मा, राजकुमार, शुभम पासवान बबलू खान, अमित शर्मा, बबलू राय, जितेंद्र भारती आदि लोग उपस्थित रहे।
Im very pleased to uncover this site. I want to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely liked every little bit of it and I have you book marked to check out new information in your blog.
Thanks