एएमटी न्यूज टीम कुशीनगर
👉पार्टी कार्यालय पर सपाइयों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
एएमटी न्यूज पडरौना कुशीनगर आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी आंदोलन के पुरोधा प्रखर वक्ता वक्त डॉ.राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर दिन के 11 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शुकुरूल्लाह अंसारी तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने किया। कार्यक्रम में महामानव, प्रखर वक्ता एवं समाजवादी आंदोलन के पुरोधा डॉ.राम मनोहर लोहिया को सभी वक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके सप्त क्रांति एवं जीवन दर्शन व भारतीय राजनीति की दशा व दिशा बदलने वाले एवं समाजवादियों के आंदोलन पर विस्तार से चर्चा किया गया।देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए डॉ.लोहिया अपने जीवन में 22 बार जेल गए।अंग्रेजों की यातनाएं सही उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महामानव को शत-शत नमन किया गया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष मोहम्मद शुकरुल्लाह अंसारी के साथ-साथ पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णमासी देहाती,राजेंद्र यादव “मुन्ना”,सुरेंद्र प्रताप यादव,शाहिद लारी, वाजिद अली,सुषमा शर्मा, सुरेंद्र यादव,लखीचंद यादव,रामपरसन सिंह सैंथवार,कलाम सिद्दीकी, मो.आज़म पूर्व महामंत्री छात्रसंघ,बीके कुशवाहा, निजामुद्दीन,लाल मोहम्मद राम लखन,बाबू जान आदि ने संबोधित किया।