Wednesday, November 29, 2023
Homeपडरौनालोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए सजग रहें पत्रकार- अजय सिंह

लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए सजग रहें पत्रकार- अजय सिंह

एएमटी न्यूज टीम कुशीनगर

👉पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाए सरकार: विनय उपाध्याय

👉एबीपीएसएस ने की पत्रकार ब्रिज बिहारी त्रिपाठी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा

👉सहारा श्री के निधन पर दो मिनट का मौन रख दी गयी, श्रद्धांजलि

👉राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एबीपीएसएस द्वारा संगोष्ठी आयोजित

एएमटी न्यूज पडरौना कुशीनगर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की जिला इकाई द्वारा संगोष्ठी आयोजित किया गया। वक्ताओं ने पत्रकारों के हक, मान, सम्मान को लेकर एकजुट संघर्ष का आह्वान किया।पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित दैनिक आज कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता के मानकों की रक्षा के लिए कार्य भार संभाला और इस दिवस को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस घोषित हुआ।

श्री सिंह ने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य में कलमकारों के सामने निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर काफी संभावनाएं हैं तो चुनौतियां भी हैं। ऐसे में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व पोर्टलों से जुड़े मीडिया कर्मियों को खबरों को लेकर हमेशा सजग रहना चाहिए। तभी लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा होगी। सहयोग व एकजुटता की पत्रकारों से अपील करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार हित में देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर संगठन देश व्यापी मुहिम चला रही है। प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय ने कहा कि आये दिन पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर सरकार रोक लगाए और पत्रकार हित की योजनाओं को निचले स्तर पर काम कर रहे मीडिया कर्मियों तक पहुंचाया जाए। एबीपीएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राज सिंह ने कहा कि पत्रकार हितों के संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा। वक्ताओं ने पत्रकार ब्रिज बिहारी त्रिपाठी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। अंत में सहारा समूह के स्वामी सहारा श्री सुब्रत राय ने निधन पर वक्ताओं ने सहारा श्री के द्वारा मीडिया में किये गए योगदान को याद करते हुए गहरा शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर अमित कुमार यादव, एहतेशाम मिंटू लारी, विजय कुमार राव, असफाक अंसारी, तहसील अध्यक्ष पडरौना आदित्य दीक्षित, तहसील अध्यक्ष सुख सागर शर्मा, मंतोष जायसवाल, पवन कुमार शर्मा, राजू द्विवेदी, आर्यन शर्मा, अर्जुन वेदांत, सरफराज अली, सौरभ शर्मा, सहिम अंसारी, मस्तराज शर्मा, राहुल कुमार विश्वकर्मा, सहाबुद्दीन, दीपक अग्रवाल, फरियाद, ईश्वर चन्द पटेल, अशोक सिंह सहित संगठन से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments