सुरेशचन्द गांधी हाटा संवाददाता
सड़क निर्माण में अनियमितता, अधिकारी नहीं देते ध्यान
एएमटी न्यूज हाटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है गद्दा मुक्ति का कार्य। किन्तु इन सड़कों के गद्दा मुक्ति का निर्माण कार्य में ही अनियमितता बरती जा रही है।विकासखंड से महज एक किमी दूर Nh 28 मुख्य मार्ग से सेमरी, महादानपुर,शिहूलिया, अवरवा पैकोली एवं बंचरा होते हुए चौरी चौरा को जाने वाली सड़क का निर्माण वहां के ग्रामीणों के अनुसार बारिश के पूर्व ही जगह-जगह खड़े में तब्दील हो गया था lइस सड़क को बने हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए और सड़क जर्जर होने लगी है, साथ ही उसमें जो कि केवल एक छोटे से पत्थर की मार से भरभराकर गिरने लगती है। वहीं विभाग द्वारा बनाई गई सड़कें जिनमे ठेकरदार द्वारा पांच साल की गारंटी की अवधि दी जाती है, वह महज साल भर में उखड़ने लगती है, जिसे विभाग के अधिकारी और ठेकेदार द्वारा पुनः कभी मरम्मत नहीं कराया जाता और न ही उस सड़क की ओर उनका ध्यान जाता है। जो राहगीरों की सुविधा के लिए तो कम परंतु किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के लिए काफ़ी हैं। इस सड़क को गद्दा मुक्त बनाने में जो चिप्पी का कार्य कराया जा रहा है उसमें भारी अनिमकता दिखाई दे रही हैक्षेत्र में बनी अधिकांश सड़कें दो वर्ष पहले ही उखड़ने लगती हैं। कई सड़कें तो पूरी बनी भी नहीं होती जहां एक ओर निर्माण कार्य चल रहा होता है वहीं दूसरी ओर सड़क उखड़नी शुरू हो जाती है। पांच वर्ष की गारंटी तो इन सड़कों पर दी जाती है किंतु सड़क बनने के पश्चात इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जाती। जिसमे स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सड़कों में से कुछ सड़क तो ऐसे हैं जो कि कुछ महीनों में ही ध्वस्त हो चुके हैं, इन सड़कों पर राहगीरों का चलना भी दूभर हो चुका है। जिससे दुपहिया वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वाले राहगीर सड़क छोड़कर उसके नीचे चलने को विवश हैँजिसमें सड़क , क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर चुका हूं। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं हैँ