छोटे अंसारी कुशीनगर संवाददाता
एएमटी न्यूज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा वाछिंत अभियुक्त/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को थाना कोतवाली पडरौना द्वारा 4 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।,गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण,भूलन यादव उर्फ विपिन कुमार यादव पुत्र स्व0 रंगलाल प्रसाद यादव निवासी जरार थाना को0 पडरौना,सोभी कुशवाहा पुत्र मंगल कुशवाहा निवासी जरार थाना को0 पडरौना,लल्लन यादव पुत्र स्व0 इन्द्रदेव यादव निवासी जरार थाना को0 पडरौना,स्वामीनाथ पुत्र नागू राजभर निवासी जरार थाना को0 पडरौना, गिरफ्तारी करने वाली टीम,SHO राज प्रकाश सिंह उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी उ0न0 अजय कुमार यादव थ सरवन कुमार मौजूद रहे।